Source: Instagram
27 Feb 2023
IVF हुआ फेल, अब सरोगेसी से मां बनेगी 42 साल की एक्ट्रेस? शेयर किया दर्द
मां बनने में संभावना को हो रहीं मुश्किलें
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं.
संभावना अपनी जिंदगी के हर सुख-दुख को यूट्यूब के जरिए फैंस संग शेयर करती हैं. संभावना की यूट्यूब फैमिली भी उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देती है.
संभावना अपने व्लॉग में कई बार बता चुकी हैं कि वो अविनाश संग शादी के बाद से ही बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं.
लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी संभावना के मां बनने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है.
मां बनने के लिए संभावना ने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन) का सहारा लिया, लेकिन कई बार पूरा प्रॉसिजर होने के बाद उनका IVF भी फेल हो गया.
कुछ समय पहले संभावना ने दोबारा से IVF प्रॉसिजर कराया. पहला स्टेप कंप्लीट हो गया है. लेकिन उन्होंने अपने Embryo स्टोर करके रखे हैं.
हेल्थ इश्यू होने की वजह से संभावना ने Embryo को अपने अंदर ट्रांसफर नहीं कराया है, क्योंकि ऐसे में उनके प्रेग्नेंट होने के चांस कम हो सकते हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
संभावना की मां बनने की मुश्किल जर्नी को देखते हुए कई लोग उन्हें सरोगेसी के लिए ट्राई करने की सलाह दे रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
संभावना ने अब अपने नए व्लॉग में बताया कि वो मां बनने के लिए सरोगेसी की मदद भी ले चुकी हैं, लेकिन वो ट्राई फेल हो चुका है.
Video Credit: Instant Bollywood
लेकिन अब वो सरोगेसी के लिए ट्राई नहीं कर सकती हैं, क्योंकि इंडिया में सरोगेसी अब बैन हो चुकी है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस ने कहा- इंडिया में सरोगेसी बंद हो चुकी है और बाहर सरोगेसी बहुत एक्सपेंसिव है.
Video Credit: Instant Bollywood
'IVF इंडिया में हुआ है, अब डॉक्टर बाहर के लिए Embryo देंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.'
Video Credit: Instant Bollywood
'बाहर जाकर सरोगेसी कराने में बहुत लंबा प्रोसेस है. इसमें बहुत सारी चीजें शामिल होती हैं, तो ये इतना आसान नहीं.'
Video Credit: Instant Bollywood
'सरोगेट मदर, उसकी हेल्थ हर चीज का ध्यान रखना होता है. इतना सब करना मुमकिन नहीं है.'
Video Credit: Instant Bollywood