कैंसर का दर्द झेल रहीं दीपिका, 14 घंटे चली सर्जरी, संभावना सेठ बोलीं- दुआ करते रहें

7 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ मुश्किलों का सामना कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था. अब एक्ट्रेस की सर्जरी हो चुकी है.

संभावना को दीपिका की चिंता

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनकी हेल्थ अपडेट लगातार दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका की बड़ी कैंसर सर्जरी हुई है. ये सर्जरी 14 घंटे चली. अब एक्ट्रेस स्टेबल हैं.

अब दीपिका की दोस्त संभावना सेठ ने भी उनके बारे में बात की है. संभावना ने दीपिका की ननद सबा इब्राहिम से एक्ट्रेस का हाल लिया और अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनकी क्या बातचीत हुई है.

संभावना ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने दीपिका को कॉल किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने फोन नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि वो समझती हैं कि दीपिका फिलहाल कॉल लेने की हालत में नहीं होंगी.

उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपिका संग सब ठीक हो. संभावना ने बताया कि उन्होंने हालातों को देखते हुए सबा को भी मां बनने के लिए कॉल नहीं किया. उन्होंने कहा कि दीपिका का परिवार मिक्स फीलिंग्स से गुजर रहा होगा.

बाद में वीडियो में संभावना ने बताया कि उनकी बात सबा से हो गई है. दीपिका की सर्जरी हो गई है और वो ठीक हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर इंफेक्शन से बचने के लिए मरीज को मिलने नहीं देते इसलिए वो फिलहाल दीपिका से मिलने नहीं जाएंगी.

एक्ट्रेस ने फैंस से कहा, 'दीपिका के जल्द ठीक होने की दुआ करते रहें. वो इतनी गंभीर चीज का सामना करने के लिए अभी बहुत यंग है. वैसे भले ही किसी की कोई भी उम्र हो वो कैंसर डीजर्व नहीं करता.'

शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक्ट्रेस की सर्जरी सफल रही और वो स्टेबल हैं. परिवार भी दीपिका की हेल्थ को लेकर परेशान है.