19 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया
एक्ट्रेस संभावना सेठ अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक जेल दौरे का वीडियो शेयर किया है.
संभावना सेठ हाल ही में अपने पति के साथ गोरखपुर जेल पहुंची थीं. यहां उन्होंने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जेल सेल को देखा.
साथ ही उन्हें पुलिसकर्मियों ने दिखाया कि फांसी घर कैसा होता है. संभावना ने देखा कि कैसे कैदियों को फांसी दी जाती थी और फिर कैसे उन्हें मृत शरीर को ले जाया जाता था.
उन्होंने अलग-अलग जेल के कमरों पर भी नजर डाली. एक्ट्रेस ने देखा कि जेल के कमरों की बनावट कैसी है. कैसे उन्हें डिजाइन किया गया है, ताकि कैदी छुप ना पाएं.
एक्ट्रेस ने पति के साथ महिला जेल का भी दौरा किया. वो कई यंग और बूढ़ी महिला कैदियों से मिलीं. संभावना ने कई बुजुर्ग महिला कैदियों से आशीर्वाद भी लिया.
इसके बाद बारी खाने की आई. संभावना ने दिखाया कि कैसे जेल में ही कैदियों के खाने के लिए बंद गोभी जैसी सब्जियों को उगाया जाता है.
अच्छी साफ सफाई के साथ कैदियों के लिए सब्जी, चावल और रोटियां पकाई जाती हैं. ये सारा खाना कैदी खुद पकाते हैं. उनके लिए इसे लेकर चार्ट भी तैयार किया गया है.
संभावना ने कैदियों की आर्ट पर भी नजर डाली. उन्होंने देखा कि कैदियों ने खूबसूरत जूलरी अपने हाथों से बनाई है. जाते-जाते जेल की महिला कैदियों ने उन्हें एक पीस गिफ्ट भी किया.