एक्ट्रेस संभावना सेठ आजकल ससुराल गई हुई हैं. यूपी के गोरखपुर में परिवार संग वे समय बिता रही हैं.
ससुराल में संभावना की खास आवभगत हो रही है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट व्लॉग में नानाजी से मुलाकात की.
95 साल के नानाजी को देख संभावना इमोशनल हो गई थीं. नाना जी ने उन्हें और उनके पति अविनाश को आशीर्वाद दिया.
संभावना ने नानाजी से कहा कि उन्हें लड़की होने का आशीर्वाद दें. एक्ट्रेस की नाना जी से मुलाकात काफी पसंद की जा रही है.
गोरखपुर जाकर संभावना वहां के रंग में रंग गई हैं. वे पहली बार अपने ससुराल गई हैं. वहां रिश्तेदारों से मिल रही हैं.
संभावना को नानाजी बहुत प्यारे लगे. एक्ट्रेस ने कहा- उनका मन करता है वे नानाजी से ढेर सारी बातें करती रहें.
भोजपुरी एक्ट्रेस ने पति के ननिहाल जाकर सभी का दिल जीता. अविनाश ने अपने नाना के घर का टूर भी कराया.
संभावना ने कहा कि उन्हें बकरी और गाय के छोटे बच्चे देखने हैं. उनकी ये ख्वाहिश पूरी की गई. एक्ट्रेस ने गांव में लिट्टी चोखा का मजा लिया.
संभावना ने गांव जाकर कुलदेवी की पूजा की. कुछ रस्में निभाईं, जिन्हें करते हुए वे इमोशनल हो गई थीं.