गोविंदा-अजय संग किया काम, भोजपुरी की 'हेलन' हैं संभावना सेठ 

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लैमर वर्ल्ड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें भोजपुरी सिनेमा ने एक पहचान दी है. इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक संभावना सेठ भी हैं. 

संभावना ने शेयर की स्ट्रगल जर्नी 

संभावना दिल्ली की रहने वाली हैं, जो पिता के साथ मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिए संघर्ष किया. 

संभावना कहती हैं, 'मुंबई आकर मैंने बहुत सारी मुश्किलें झेली. ऑडिशन में रिजेक्ट कर दी जाती थी. इसके बाद मुझे बॉलीवुड मूवीज में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला.' 

'जब 2001 में मैंने 'पागलपन' की, तो डायरेक्टर ने मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ा, क्योंकि वो इंग्लिश में बात करता था और मुझे इंग्लिश नहीं आती थी. फिल्म नहीं चली, लेकिन इसका गाना हिट हुआ.'

'मैंने सनी देओल की 'काफिला', नाना पाटेकर की 'वध' में काम किया. अजय देवगन और गोविंदा जैसे स्टार्स की फिल्मों में गाने किए. मूवी नहीं चली, लेकिन मेरे गाने हिट हो रहे थे. 

एक वक्त ऐसा आया जब संभावना के पास कोई काम नहीं था. फिर उन्हें अब्बास मस्तान की फिल्म '36 चाइना टाउन' मिली, जिसका गाना सुपरहिट हुआ. संभावना कहती हैं 'फिल्म के बाद मैं फिर खाली बैठी रही.'

'एक दिन मुझे भोजपुरी फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर आया, जिसके लीड एक्टर अजय देवगन थे. मैंने हां कह दिया. मेरा डांस वहां हिट हुआ और लोगों ने मुझे 'भोजपुरी की हेलन' का टैग दे दिया.'

भोजपुरी सिनेमा से उनकी किस्मत ऐसे चमकी कि उन्हें 'बिग बॉस' जैसे शो में एंट्री मिली. इस शो से उन्हें कंट्रोवर्सी क्वीन का टैग मिला और हर ओर उनकी चर्चा हुई. 

आज संभावना ना सिर्फ एक्ट्रेस-डांसर हैं, बल्कि वो व्लॉगर भी बन चुकी हैं. चर्चा है कि वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आएंगी.