संभावना सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इन दिनों वो यूपी के गोरखपुर अपनी ससुराल पहुंची हैं. ससुराल पहुंचकर एक्ट्रेस फैंस को वहां से पल-पल की अपडेट दे रही हैं.
वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चूल्हे पर चाय बनाती दिख रही हैं. संभावना के सिर पर दुपट्टा और हाथों में फूंकनी है.
एक्ट्रेस को जमीन पर बैठकर मिट्टी के चूल्हे पर चाय बनाते हुए देखकर पता चल रहा है कि वो जैसा देश, वैसा भेष वाले ट्रैक पर चलना पसंद करती हैं.
फोटो शेयर करते हुए संभावना लिखती हैं, फाइनली चूल्हे पर चाय बनाई. मजा आ रहा ना दोस्तों?? इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज उनका नया व्लॉग भी आ रहा है.
संभावना सेठ का देसी अंदाज देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस होकर भी आप जमीन से जुड़ी हुई हैं.
वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि हम सबको आपसे कुछ सीखने की जरुरत है. कई लोग इस बात से खुश हैं कि ससुराल आकर संभावना बहू की जिम्मेदारी निभा रही हैं.
संभावना भी कुछ दिनों के लिए शहर की लाइफ छोड़कर गांव की देसी लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने 95 साल के बूढ़े नाना संग फोटो शेयर की थी. नातिन से मिलकर नाना भावुक होते दिखे. नाना और नातिन की तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया था.
संभावना सेठ यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. फैंस भी उनके वीडियोज को खूब एंजॉय करते हैं. अब इंतजार उनके नए व्लॉग का है.