27 Aug 2025
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
संभावना सेठ भोजपुरी और टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. संभावना के पास धन, दौलत और परिवार सब है, लेकिन बस उन्हें सालों से बच्चे की कमी खल रही है.
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
संभावना पिछले कई सालों से बेबी प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन हर बार उनका मां बनने का सपना अधूरा रह जाता है.
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
नयनदीप रक्षित संग बातचीत में उन्होंने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैं अब इन चीजों को लेकर स्ट्रॉन्ग हो चुकी हूं. मैंने 7-8 बार IVF कराया है.
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
'ये पहली बार था जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी. जिस दिन मैं प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने वाली थी. उस ही दिन मेरा मिसकैरेज हो गया और मैंने अबॉर्शन वाला वीडियो पोस्ट किया.'
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
'मुझे 15 दिन पहले दर्द उठा था. मुझे गठिया भी है. मेरी गठिया वाली डॉक्टर ने कहा कि ये मिसकैरेज का दर्द है. लेकिन इसे मेरी IVF वाली डॉक्टर ने इग्नोर किया और कहा कि तुम्हे गठिया है. इसलिए ये दर्द हो रहा है.'
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
'पहले स्कैन में बच्चे की हार्टबीट आ गई थी. दूसरे स्कैन में ये पता चल गया था कि सिंगल बेबी है, ट्विन्स नहीं हैं. मैं बहुत खुश थी.'
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
'जब डॉक्टर ने बताया कि मिसकैरेज हो गया है. फिर भी मुझे उम्मीद थी कि शायद कुछ अच्छा हो, लेकिन नहीं हुआ. जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकली, तो मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया.'
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
'मैं शून्य थी. मैं चल रही थी लेकिन मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. हम खूब रोए, लेकिन अविनाश ने समझाया कि अब इसे लेकर और बातें नहीं करनी हैं. लाइफ में आगे बढ़ना है.'
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial
संभावना का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उन्होंने अपना बेबी खोया है. जिसे लेकर उन्होंने कोर्ट में डॉक्टर के खिलाफ याचिका भी दायर की है.
PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial