'टांका भिड़ाने से भोजपुरी में मिलता है काम, एक्टर्स उठाते हैं लड़कियों का फायदा', बोलीं संभावना

7 MAY 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि क्यों इसका लेवल गिरता जा रहा है.

संभावना ने खोली पोल

संभावना ने बिना पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम लिए बताया कि इंडस्ट्री के गिन-चुने सुपरस्टार्स हैं, जो धड़ल्ले से लड़कियों को काम दिलाने के बहाने फायदा उठाते हैं. 

हिंदी रश से बातचीत में संभावना ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइनों को अफेयर करने से काम मिलता है. वही 4-5 सुपरस्टार्स हैं तो कितनों से अफेयर करेंगे. 

संभावना बोलीं- भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत बड़ी नहीं है, मानकर चलते हैं कि 4 से 5 सुपरस्टार हैं. उनके किसी से टांका भिड़ गया तो बाकियों को काम नहीं मिलेगा. 

मेरे साथ क्या है कि, या तो मैं किसी को भाई बोलती हूं या मुझसे कम उम्र वाले हैं. जैसे पवन या खेसारी हो गए. तो क्या हो जाता है कि इस इंडस्ट्री में चीजें बहुत ओपन हो गई हैं. 

ऐसा हो जाता है कि हमने तो कुछ नहीं मांगा, लेकिन कुछ बदले में नहीं मिलेगा तो मैं तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा. तो वो बेचारी लड़कियां क्या करें? 

अब अगर मैं कहती हूं कि मैं ऐसा-वैसा कुछ नहीं करूंगी तो किधर है काम मेरे पास? मैं तो खाली बैठी हूं. बहुत डिटेलिंग में ना जाऊं तो सच में कुछ लड़कियों ने भी हद मचाई हुई है. 

क्योंकि सुपरस्टार्स तो चाहते सब हैं लेकिन कह नहीं रहे कुछ. तो लड़कियां पहले ही सोचती हैं कि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को पटा लूं तो काम बन जाएगा, लेकिन उसके पास पहले से कोई और है. 

संभावना आगे बोलीं- कई लड़कियां भी  गलत हैं और कई स्टार्स भी गलत हैं. लेकिन इसी वजह से जो सही में टैलेंटेड हैं उन्हें काम नहीं मिल रहा है.