9 May 2025
Credit: Sambhavna Seth
भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ सुर्खियों में आई हुई हैं. एक निजी वेबसाइट संग बातचीत के दौरान संभावना ने अपने करियर के उस पड़ाव को याद किया, जब वो पूरी तरह टूट गई थीं.
संभावना ने बताया कि साल 2015 में फिल्म 'वेलकम बैक' आई थी. इसमें वो एक आइटम सॉन्ग कर रही थीं. एक हफ्ते का उन्होंने शूट भी कर लिया था, लेकिन शायद एक्ट्रेस की किस्मत में इस फिल्म का हिस्सा बनने लिखा ही नहीं था.
संभावना ने कहा- मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं की. मैंने उस गाने के लिए 6-7 दिन शूट कर लिया था. मैं उस गाने में मेन लीड थी. पता नहीं उन लोगों के दिमाग में क्या आया.
मुझे उन्होंने रातोरात रिप्लेस कर दिया. शायद प्रोड्यूसर की कोई और फेवरेट थी. मैं इसके बारे में सिर्फ सोच सकती थी, वहां जाकर पूछ तो सकती नहीं थी कि मुझे रिप्लेस क्यों किया?
वैसे भी जो हो जाता है इंडस्ट्री में उसको हम बदल नहीं सकते हैं. तो मेरा ये पूछकर क्या हो जाता कि मुझे आखिर रिप्लेस क्यों किया? लोग फिल्म देखने गए, क्योंकि वो जानते थे कि मैं गाने में हूं.
जब फिल्म देखकर आए तो कई फैन्स ने मेरे से पूछा कि क्या हुआ. मैं उस समय गुजरात में किसी फिल्म के लिए शूट कर रही थी. अगले दिन मैंने गणेश आचार्य (मास्टरजी) को कॉल की.
उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं. मैंने कॉल काटी और बहुत रोई थी. मुझे बहुत बुरा लगा था. मैं इंसान हूं. जो लोग आपके साथ बुरा करते हैं, उन्हें महसूस नहीं होता. आप महसूस करते हैं.