संभावना सेठ का हुआ मिसकैरिज, डॉक्टर पर मंढा दोष, बोलीं- 15 दिन तक मैं जहर लेकर...

7 May 2025

Credit: Sambhavna Seth

भोजपुरी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 2' से चर्चा में आईं संभावना सेठ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस काम ढूंढ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में संभावना ने अपने मुश्किल वक्त को लेकर बात की. 

संभावना का छलका दर्द

संभावना ने साल 2016 में अविनाश मिश्रा से शादी रचाई थी. बीते कुछ सालों से दोनों आईवीएफ के जरिए पेरेंट्स बनने की कोशिश में जुटे हैं.

पर जब भी संभावना आईवीएफ ट्राय करती हैं, उनका मिसकैरिज हो जा रहा है. कुछ महीनों पहले भी संभावना ने काफी दर्द झेला और मिसकैरिज का सामना किया. 

इसके बारे में बात करते हुए संभावना ने बताया कि मैं अपना बेबी बंप देखने लगी थी तो मैंने फोटोशूट कराया. प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में आकर फैन्स को खुशखबरी दी. 

"लेकिन सोचा नहीं था कि मिसकैरिज का दर्द झेलना होगा. इस बार जो मिसकैरिज हुआ वो डॉक्टर की गलती की वजह से हुआ. मैं डॉक्टर से दर्द होने को लेकर कहती रही."

"पर डॉक्टर ने एम्ब्रियो ट्रांसफर करने से पहले मेरे कुछ टेस्ट ही नहीं किए. बाद में उसको पता लगा जब मिसकैरिज हो गया. सोचा ये पांचवे महीने में जाकर पता लगता तो क्या होता."

"मैं तीसरे महीने के स्कैन में चली गई हूं और मुझे पता लग रहा है कि 15 दिन पहले ही मिसकैरिज हो चुका है मेरा. तो 15 दिन में अपने अंदर जहर लेकर घूम रही थी. मुझे कुछ भी हो सकता था."

"मैं बोल रही हूं कि बहुत दर्द है, लेकिन डॉक्टर कह रही है कि ये अर्थराइटिस की वजह से है. बाद में कहती है सॉरी, जो कि सॉरी था भी नहीं."