23 March, 2023 Photos: Instagram

गांव में शहरी एक्ट्रेस हुईं देसी, चूल्हे पर चाय बनाने में छूटे पसीने, ससुरालवालों के सामने हुईं ट्रोल

संभावना ने चूल्हे पर बनाई चाय

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ आजकल यूपी के गोरखपुर में हैं. यहां उनका ससुराल है. ग्लैमरस एक्ट्रेस गांव जाकर देसी हो गई हैं.

संभावना लेटेस्ट व्लॉग में मिट्टी के चूल्हे में चाय बना रही हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

शहरी बहू को सबसे पहले आग जलाने में दिक्कत हुई. फुंकनी से वे आग फूंकते दिखीं. 

चाय बनाते हुए संभावना ने काफी मजे भी किए. उनके पति ने इस दौरान उन्हें काफी ट्रोल भी किया.

संभावना ने चाय बनाते हुए अपनी फनी कमेंट्री जारी रखी. घर की लक्ष्मी के हाथ से बनी चाय का ससुरालवालों ने लुत्फ उठाया.

चूल्हे पर चाय बनाने के बाद संभावना ने खेतों की सैर की. संभावना ने कहा कि आखिरकार खेत देखने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है.

एक्ट्रेस ने गेहूं, पालक, पत्ता गोभी, धनिया की खेती देखी. गांव की औरतों और रिश्तेदारों के बीच संभावना ने काफी मजे किए.

संभावना ने बताया कि गांव में उनकी सलवार फट गई है. एक्ट्रेस गांव में गाय के पास जाने से डर रही थीं.

मगर फिर भी डरते-डरते संभावना ने गाय को छुआ. इसके आगे क्या हुआ ये संभावना अगले व्लॉग में बताएंगीं.