24th December 2022 Source - Instagram

ऊंट से गिरीं संभावना, टूटी कमर, वीडियो बनाता रहा अनजान शख्स

संभावना सेठ इन दिनों दुबई में पति अविनाश द्विवेदी के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. 


दुबई पहुंचकर संभावना सेठ ने पहले 24 कैरेट गोल्ड की कॉफी पी और फिर उन्होंने डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाया. 


कॉफी और डेजर्ट सफारी के बाद संभावना ने ऊंट की सवारी करने का फैसला लिया.


इसके बाद संभावना और अविनाश दोनों ऊंट की सवारी पर निकल गए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा नहीं था. 


ऊंट की पीठ पर बैठी संभावना ने जैसे ही नीचे उतरने की कोशिश की, उन्हें जोर का झटका लगा. 


दर्द से संभावना सेठ की चीखें निकल जाती हैं और वो कहती हैं कि कमर टूट गई. 


इधर संभावना दर्द से चिल्लाईं और उधर अनजान शख्स उनका वीडियो बनाता रहा. 


संभावना का ये वीडियो काफी फनी है, जिसे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. 


फैंस क्या संभावना खुद अपना वीडियो देख कर बार-बार हंस रही हैं.