राजा चौधरी के प्यार में थीं संभावना, किया था Kiss? बोलीं- कुंवारी रहती लेकिन उससे...

7 May 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ रियलिटी शो बिग बॉस 2 का हिस्सा बनने के बाद हिंदी ऑडियंस के बीच लाइमलाइट में आई थीं.

संभावना का खुलासा

शो में उनके लटके-झटकों, बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया गया था. उनकी रियलिटी शो में राजा चौधरी संग नजदीकियां भी चर्चा में रही थी.

दोनों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो रोमांटिक डांस करते नजर आए थे. इसके बाद कई ने दोनों को लेकर एंगल बनाने शुरू कर दिए थे.

ऐसा भी कहा गया था कि राजा और उन्होंने शो में kiss किया था. इस दावे की पोल अब संभावना ने हिंदी रश संग बातचीत में खोली है.

संभावना ने कहा- आपको आधी बात दिखाई गई है. किसी ने पूरी बात जानने की कोशिश नहीं की. क्यों कोई जाने? क्योंकि उन्हें तो टीआरपी चाहिए थी.

हम बस मजाक कर रहे थे. मैंने राजा को कहा था- मैं बाल हिलाती हूं. तू मुझे पीछे बालों से पकड़, ऐसा दिखाते हैं जैसे KISS कर रहे हैं.

इससे ज्यादा कुछ था ही नहीं. अगर मेरी जिंदगी में अविनाश नहीं होता, और कोई भी नहीं होता, धरती पर आखिरी पुरुष राजा चौधरी होता, तो मैं कुंवारी रहना पसंद करती.

संभावना ने आगे कहा- ये बेस्ट जवाब है. मेरे से नहीं होगा. वो किसी के बस का नहीं है. वो पागल आदमी है.

राजा चौधरी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड हैं. उनकी लाइफ कंट्रोवर्सियल रही है. इन दिनों वो सीरियल तनाली राम में नजर आ रहे हैं.