फेम के लिए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का बनाया तमाशा? संभावना को मिली थी हेट, तोड़ी चुप्पी

21 MAY 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ऑनलाइन ट्रोलिंग का खूब शिकार होती हैं. उन्हें एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के वक्त भी हेट मिली थी. 

संभावना हुईं हेट का शिकार

दरअसल संभावना पर आरोप लगा था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार का व्लॉग बना रही थीं. इसे लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई थी. 

हिंदी रश से बातचीत में संभावना ने इसका सच बताया है. उनसे जब पूछा गया कि क्या सच में ऐसा कोई वीडियो था, जो अब नहीं दिख रहा है, उसे हटाया गया है.

संभावना ने बताया कि जो है ही नहीं वो दिखेगा कैसे? और वो तब भी एग्जिस्ट नहीं करता था. जब हम ट्रोल्स और हेटर्स की बात करते हैं तो बहुत सी चीजें इसमें शामिल होती हैं.

ये क्या होता है, कुछ वीडियोज बनाने वाले लोग होते हैं, जिनको हमें रोस्ट करना होता है, जिन्हें हमारे खिलाफ हेट फैलानी होती है, वो मुद्दा गायब कर देते हैं.

मैंने आपके बारे में एक बात बोल दी, तो वो फैलने लगती है. ये कहकर कि इसने ऐसा-ऐसा किया, वो लोग पकड़ने लगते हैं, लेकिन वो वीडियो है कहां इसपर कोई ध्यान नहीं देता. 

फैक्ट चेक करने के बजाए मुझे बस गालियां देनी शुरू कर दी गई थी. जिस वीडियो की बात की जा रही थी, उसपर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया.

दरअसल, संभावना ने सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार का नहीं बल्कि जिस दिन उनका निधन हुआ था, उस दिन एक वीडियो बनाकर शोक जताया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ से जुड़ी कोई चीज नहीं दिखाई गई थी.

इसी वीडियो पर संभावना को खूब ट्रोल किया गया था. 3 सितंबर का ये वीडियो एक्ट्रेस के यूट्यूब पेज पर आज भी मौजूद है. बता दें, सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को निधन हुआ था.