सना ने संभावना के कपड़ों पर उठाए सवाल, बुर्का पहनने को उकसाया, एक्ट्रेस बोलीं- हिंदू हूं...

6 Mar 2025

Credit: Sambhavna Seth

सना खान शोबिज से दूरी बना चुकी हैं. साल 2020 में जब इन्होंने शादी की थी, उसके बाद से ही ये स्क्रीन से गायब हैं. कई बार सना अपने बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

संभावना का दो टूक जवाब

हाल ही में एक पॉडकास्ट में सना खान ने भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुर्का पहनने की हिदायत दी. जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

अब संभावना सेठ ने सना के बुर्का पहनने को लेकर उकसाने की बात पर रिएक्ट किया है. इंडिया फोरम संग बातचीत में संभावना ने कहा- मेरी और सना की वो बातचीत मजेदार थी. 

"कई सालों से हम दोनों दोस्त हैं. उन्होंने रमजान के मौके पर मुझे अपने पॉडकास्ट में बुलाया था. बातचीत हो रही थी, मेरे बढ़े वजन को लेकर. मेरे कपड़े मुझे टाइट हो रहे हैं, इसपर हम दोनों चर्चा कर रहे थे."

"इसके बदले में सना ने मजाक करते हुए कहा कि मुझे दुपट्टे से खुद को ढकना चाहिए. मैं समझती हूं कि रमजान से जुड़े पॉडकास्ट में मैं शॉर्ट्स नहीं पहन सकती हूं."

"मैं अपनी च्वॉइसेस खुद तय करती हूं. मुझे कोई भी बुर्का पहनने के लिए उकसा नहीं सकता है, न ही मेरे कपड़ों को लेकर कुछ कह सकता है. मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं."

"मुझे हिंदू होने पर गर्व है. और मैं कभी बुर्का नहीं पहनूंगी. अगर मुझे पता होता कि लोग इस तरह इस बातचीत को लेंगे और सना को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा, मैं ये वीडियो पोस्ट ही नहीं करती."