VS 1ITG 1732005638785

शो पर उड़ा दीपिका के बच्चे-ड‍िप्रेशन का मजाक, हंसते रहे जज, नाराज हुए फैन्स

AT SVG latest 1

19 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

samay raina indias got latent 1ITG 1732005264304

कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' सुर्खियों में बना हुआ है. यंग टैलेंट को स्टेज देने वाले इस शो में एक कॉमेडियन के जोक के बाद से इंटरनेट पर हंगामा मच गया है.

विवादों में समय रैना का शो

samay raina indias got latent 2ITG 1732005266204

समय रैना के शो में एक महिला कॉमेडियन ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर एक जोक मारा, जो शो के जज और ऑडियंस को काफी फनी लगा. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरा.

'इंडियाज गॉट लेटेंट' में बंटी बनर्जी नाम की एक महिला ने स्टैंडअप परफॉरमेंस दी. बंगाल और बिहार पर जोक्स से उन्होंने शुरुआत की और फिर बताया कि वो 2 साल की बेटी की मां हैं.

samay raina indias got latent 1ITG-1732005260097

samay raina indias got latent 1ITG-1732005260097

deepika padukone 71ITG 1731580892922

बंटी ने कहा कि पिछले दो सालों से वो ठीक से सो नहीं पाई हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण भी हाल में मां बनी हैं, है ना? बढ़िया है. अब उन्हें पता चला होगा कि असली डिप्रेशन क्या है.'

samay raina indias got latent 3ITG 1732005268217

बंटी का ये जोक सुनकर जज पैनल पर बैठे कॉमेडियन समय रैना, एक्टर रघु राम, कॉमेडियन तन्मय भट्ट, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिड वॉरियर और बलराज सिंह घई के होश उड़ गए.

deepika padukone 80ITG 1731580910144

जोक पर जज समेत ऑडियंस भी हंसने लगी. हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो गए इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स का कहना है कि डिप्रेशन का मजाक उड़ाना गलत और असंवेदनशील है.

samay raina indias got latent 4ITG 1732005270286

समय और उनके शो को ट्रोल किया जा रहा है. इसका जवाब भी कॉमेडियन ने दे दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूरे विवाद को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया.

samay raina indias got latent 5ITG 1732005272263

उन्होंने लिखा, 'जो भी लोग ट्विटर पर भड़क रहे हैं, उनसे एक दरख्वास्त है-  क्या आप प्लीज मेरे यूट्यूब कमेंट सेक्शन में भड़क सकते हैं ताकि मुझे ट्रैक्शन से कम से कम एड रेवेन्यू मिल जाए.'

deepika padukone 79ITG 1731580908121

इसके साथ ही समय ने अपने वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर एक सेक्शन नाराज है, तो दूसरे का कहना है कि लोगों को एक मजाक को मजाक के तरीके से लेना चाहिए.