गोलीबारी के बीच जम्मू में कटी समय रैना के पापा की रात, बोले- बेचैन था मगर...

9 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी नाजुक बने हुए हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाकर पाकिस्तान, भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है. 

भारतीय सेना को सलाम

पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम साबित किया. 

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के पिता भी इस समय जम्मू में हैं, जहां पाकिस्तान हमला कर रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच समय रैना के पिता ने उन्हें जम्मू के हालात के बारे में बताया और फिक्र न करने को कहा. 

पिता से फोन पर बात करने के बाद समय रैना ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लोगों से भारतीय सेना पर भरोसा रखने की बात कही है. 

समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरी प्रार्थनाएं जम्मू के सभी लोगों के साथ हैं. शांति से सोएं और भारतीय सेना पर भरोसा रखें, जय हिंद. 

समय रैना ने एक दूसरी पोस्ट में बताया कि उनके पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. समय रैना ने लिखा- आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे गुडनाइट कहने के लिए कॉल किया.

उनकी स्थिर और शांत आवाज ने मुझे सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित किया. सबकुछ भारतीय सेना के कंट्रोल में है. उनकी शांति मेरी बेचैनी को शांत कर देती है. 

समय ने आगे लिखा- मैंने अपने मुंबई वाले घर की लाइटें बंद कीं और खिड़की के पास जाकर पर्दे खींच दिए. मगर मेरे पड़ोसी की लाइटें जल रही थीं. मैं उसके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है.

मुझे हैरानी है कि क्या उसका भी जम्मू में कोई परिवार है, शायद पठानकोट में हो या शायद वो किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाया.शायद उसे अपने पिता की सुबह कॉल का इंतजार होगा. 

समय ने आगे लिखा- भारतीय सेना और उनके परिवारों के बलिदानों को सलाम करता हूं. हमारी सुरक्षा के लिए वो जो कुर्बानियां देते हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. जय हिंद.