21 Aug 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
पिछले 15 सालों से समांथा रूथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वो कुछ ही चुनिंदा फिल्में करेंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
हाल ही में Grazia मैगजीन संग बातचीत में समांथा ने कहा- मैंने धीमी चाल चलने का सोचा है. अब मैं सिर्फ वही प्रोजेक्ट्स करूंगी, जिनसे मैं कमेक्शन महसूस करूंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
मेरा ज्यादा ध्यान अब वेलनेस, इनटेंशन और काम को डेडीकेशन से करने पर होगा. मैं अब लाइफ और करियर के उस प्वॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां सिर्फ पैशनेट प्रोजेक्ट्स ही करना सही है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
फिर वो फिटनेस हो या फिर फिल्में. काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज मैंने बिना पैशन के की हैं. पर अब मैं एक्टिंग, प्रोड्यूसिंग और बिजनेस में इनवेस्टिंग अपनी पसंद से ही करूंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
अब मैं एक बारी में 5 फिल्मों का शूट नहीं करूंगी. मुझे अहसास हुआ है कि मेरे को अपनी बॉडी को सुनना जरूरी है, इसलिए मैंने काम करना बहुत कम कर दिया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
मैं अब जो भी करूंगी, जिसमें भी अपनी एनर्जी दूंगी, वो मेरे लिए मायने रखेगा. क्वान्टिटी से ज्यादा मैं क्वालिटी पर ध्यान दूंगी. मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दूंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
बता दें कि समांथा रूथ प्रभु का नाम डायरेक्टर राज निदिमुरु संग जुड़ रहा है. राज शादीशुदा हैं. लेकिन समांथा को भी डेट कर रहे हैं, ऐसी चर्चाएं हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl