12 MARCH
Credit: Instagram
'अपोलीना' एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर अटकलें हैं वो शादीशुदा होते हुए को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर चला रही थीं.
पति अभिनीत कौशिक ने अदिति के साथ अपनी सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया है. बताया कैसे उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर अदिति-सामर्थ्य को रंगे हाथ पकड़ा था.
अब जूम संग बातचीत में सामर्थ्य ने अदिति संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अभिनीत को भी निशाने पर लिया है.
एक्टर के मुताबिक, उन्हें लेकर फैल रही खबरों से वो और उनका परिवार दुखी है. वे लोग मेंटली हिल चुके हैं. उनके पिता हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं.
सामर्थ्य ने अदिति को डेट करने से इनकार किया. एक्ट्रेस को बस अच्छा दोस्त बताया. कहा कि उन्हें रंगे हाथ नहीं पकड़ा गया था जैसा अभिनीत का दावा है.
सामर्थ्य के मुताबिक, अभिनीत को हर किसी के दिक्कत है. वो हमें ट्रैक कर रहा था. वो कहते हैं- किसी को ट्रैक करना, खासकर अपने पार्टनर को, ये प्राइवेसी का उल्लंघन है.
अदिति मेरे घर आई थी. उसनेे मुझे घर से पिक किया था. ये कॉमन बात है. ये प्रोफेशनल चीज है. अभिनीत ने अदिति की मां संग भी बुरा बर्ताव किया था.
सामर्थ्य ने अभिनीत को लेकर शॉकिंग खुलासे किए. उनके मुताबिक, हर किसी ने सेट पर कई बार अदिति का इमोशनल ब्रेकडाउन होते देखा है.
अदिति अपनी लाइफ को पर्सनल रखना चाहती थीं. उन्होंने बताया था कि कैसे उनका पति अभिनीत उन्हें टॉर्चर करता है. वो कई दफा सेट पर रोई थी.
सामर्थ्य ने बताया कि अभिनीत ने उनके साथ बुरा बिहेव किया था. वो कहते हैं- अभिनीत बिना इजाजत मेरे मेकअप रूम में घुसा था. ये बिल्कुल गलत था.
''वो बात करने आया था लेकिन मैं इस मामले को लेकर बात करने के मूड में नहीं था. क्योंकि इस पूरे इश्यू की वजह से मैं पहले भी थक चुका हूं.''
अभिनीत ने कहा था- मैं अदिति का पति हूं, मैंने कहा मुझे पता नहीं था. मैंने अभिनीत को बताया कि अदिति और मैं बस अच्छे दोस्त हैं.
वर्कफ्रंट पर सामर्थ्य ने जुबली टॉकीज, श्रीमद रामायण, हमको प्यार हो गया, अपोलीना जैसे शोज में काम किया है. वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं.