10 May 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद कई सेलेब्स के म्यूजिक वीडियो आए. लेकिन चिंटू उर्फ समर्थ जुरेल किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखे.
उम्दा डांसर होने के बावजूद समर्थ किसी गाने में नहीं नजर आए. एक इंटरव्यू में उन्होंने किसी म्यूजिक वीडियो में ना दिखने की वजह बताई है.
समर्थ ने कहा- मुझे करीबन 30 म्यूजिक वीडियो आए थे लेकिन मैंने एक भी नहीं किया. सबके लिए मना कर दिया.
मुझे किसी में मजा नहीं आया. ठीक है पैसा मिल जाएगा. यहां वहां चला जाऊंगा. लेकिन... गाना सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा था.
आजकल जो भी म्यूजिक वीडियो आ रहे हैं बतौर एक्टर मेरी भूख नहीं मिटेगी. मैं जो काम करूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दूंगा.
अगर मैं खुद ही वो गाना नहीं सुनूंगा तो बाकी लोग क्यों सुनेंगे. समर्थ के मुताबिक, वो ऐसे ही किसी गाने को नहीं करना चाहते.
समर्थ की इन बातों को सुनकर फैंस का मानना है उनकी डिमांड हाई हो गई है. कईयों को लगता है वो झूठ बोल रहे हैं.
एक ने लिखा- कितना फेंकता है. दूसरे का कहना है- ईशा की बदौलत तो बिग बॉस में आए थे. अब बड़ी बातें कर रहे हैं.
फैंस का मानना है समर्थ टैलेंटेड हैं उन्हें अच्छा काम जरूर मिलना चाहिए. वैसे समर्थ टैलेटेंड तो है इसमें दो राय नहीं है.
वो सीरियल उडारियां में दिखे थे. लेकिन एक्टर को फेम बिग बॉस 17 से मिला. ईशा मालवीय संग शो में उनका अफेयर दिखा था.
हालांकि अब दोनों का रिश्ता टूट गया है. फैंस को उनकी जोड़ी पसंद थी. रियलिटी शो में दोनों का खुल्लम खुल्ला रोमांस चला था.