7 Mar 2025
Credit: Samarth Jurel
रियलिटी शो 'बिग बॉस' फेम समर्थ जुरैल आजकल 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं. एक्टर अभिषेक कुमार संग इनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है.
पर क्या आप जानते हैं कि समर्थ कहने के लिए तो टीवी एक्टर हैं, लेकिन वो 3 साल पहले ही टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं.
वो ऐसे कि समर्थ ने सीरियल्स करने से इनकार कर दिया है. एल्विश यादव के पॉडकास्ट में समर्थ ने इसके पीछे की वजह बताई है.
समर्थ ने कहा- सीरियल्स करना मैंने बहुत पहले ही छोड़ दिया था. मैंने काफी कम सीरियल्स किए हैं. और जब शुरू ही किया था, तभी मुझे कुछ बातों का अहसास हो गया था.
"मुझे लग गया था कि क्रिएटिवली मैं इस जगह पर संतुष्ट नहीं हो पाऊंगा. तो मैंने सीरियल करना छोड़ दिया था. 'उड़ारियां' जिनमें से एक सक्सेसफुल शो रहा."
समर्थ ने बताया कि 'उड़ारियां' के समय मुझे एक दिन के 5 हजार रुपये मिलते थे. लेकिन फिर बाद में मुझे दूसरे सीरियल में 10 हजार रुपये मिलने लगे थे.