फेमस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' को अपना विनर मिल चुका है. पुणे के समर्पण लामा शो के विनर बने हैं.
समर्पण लामा ने अपने धमाकेदार डांस और टैलेंट से जजेस समेत देश की जनता को भी अपना मुरीद बना लिया. शो में समर्पण को 'किंग ऑफ कंटेंपरेरी' का टैग भी दिया था.
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने समर्पण की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर उन्हें जूते भी गिफ्ट किए थे.
समर्पण ने शो में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए उन्होंने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.
समर्पण को शो का विनर बनने पर एक शानदार चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है.
समर्पण की कोरियोग्राफर पार्टनर भावना खंडूजा को भी 5 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है.
अपनी जीत पर समर्पण ने कहा- मैं काफी खुश हूं. मैं हमेशा रियलिटी शोज देखता था और मुझे लगता था कि एक दिन मैं भी इसका हिस्सा बनूंगा.
लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं अपना पहला ही रियलिटी शो जीत जाऊंगा. ये किसी सपने के सच होने जैसा है.
बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में समर्पण लामा के साथ शिवांशु सोनी, अंजलि ममगई, विपुल कांडपाल और अनिकेत चौहान भी पहुंचे थे. लेकिन समर्पण लामा ने बाजी मारते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.