बीमारी से परेशान मशहूर एक्ट्रेस, शूट करना हुआ मुश्किल, एक्टिंग छोड़ने को मजबूर!

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

समांथा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बीमारी से परेशान समांथा के एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने की खबरें हैं.

एक्टिंग से ब्रेक लेंगी समांथा

रिपोर्ट्स हैं एक्शन थ्रिलर सिटाडेल का शूट खत्म होने के बाद वो एक्टिंग से कम से कम 1 साल का ब्रेक लेंगी. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ पर फोकस करेंगी.

समांथा Myositis नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. ये रेयर स्किन डिसऑर्डर है. एक्ट्रेस प्रॉपर ट्रीटमेंट लेंगी. यूएस और साउथ कोरिया जाकर इलाज कराएंगी.

एक्ट्रेस से जुड़े करीबी ने बताया, खुशी और सिटाडेल का शूट खत्म होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से 1 साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसलिए वो नए प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं.

ऐसी भी खबरें थीं समांथा प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा रही हैं. सूत्र ने कहा- बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. क्योंकि समांथा ने काफी समय पहले ब्रेक लेने का फैसला किया था, इसलिए कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में लिया नहीं. 

2022 में समांथा को अपनी बीमारी का पता चला था. तब ट्रीटमेंट के लिए एक्ट्रेस ने एक्टिंग से 6 महीने का ब्रेक लिया था. 

अब दोबारा से समांथा को अपनी हेल्थ पर फोकस करने की जरूरत महसूस हो रही है. सेहत ठीक करने के बाद ही वो काम पर लौटेंगी.

सूत्र ने बताया उनका लंबा ट्रीटमेंट चलेगा. थेरेपी सेशंस होंगे. इसके लिए वो यूएस और साउथ कोरिया जाएंगी.

समांथा शाकुंतलम, Ye Maaya Chesave, Eega, Neethaane En Ponvasantham, A Aa, Mersal जैसी हिट मूवीज में दिखी हैं. उन्होंने सीरीज फैमिली मैन 2 में काम किया है. 

पर्सनल फ्रंट पर, समांथा 2021 में नागा चैतन्या से अलग हुई थीं. 2017 में उनकी लव मैरिज हुई थी. पति से अलग होने के बाद वो टूट गई थीं.