2 साल पहले तलाक, Ex हसबैंड से पैचअप करेगी एक्ट्रेस! वायरल हुई किसिंग फोटो

19 अगस्त 2023

Photos: Instagram

कभी साउथ इंडस्ट्री के ऐडोरेबल कपल रहे समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या आज साथ नहीं हैं. दोनों ने अक्टूबर 2021 में रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था.

समांथा-नागा का पैचअप?

उनके तलाक की कई वजहें सामने आईं. लेकिन दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने की असल वजह क्या है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

अब तलाक के 2 साल बाद समांथा ने ऐसा कुछ किया है. जिसने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है. लोग उनके और नागा चैतन्या के पैचअप की बात कर रहे हैं.

ये सब अटकलें इसलिए उड़ रही हैं क्योंकि समांथा ने नागा संग अपनी एक वेडिंग फोटो को अनआर्काइव किया है. 23 नवंबर 2017 का ये पोस्ट है.

समांथा-नागा की क्रिश्चियन वेडिंग की ये तस्वीर है. इसमें एक्ट्रेस नागा को गाल पर किस कर रही हैं. कैप्शन में उन्होंने एक्टर को बर्थडे विश किया है और उन्हें अपना सब कुछ बताया है.

ये फोटो जैसे ही लोगों ने नोटिस की उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यूजर्स उनके फिर से साथ आने की अटकलें लगा रहे हैं. 

यूजर ने लिखा- क्या ये साथ आ गए हैं. शोभिता पिक्चर से बाहर हो गई हैं? एक शख्स का मानना है कि समांथा ने ये फोटो अनआर्काइव कर बताया है कि वो मूवऑन कर चुकी हैं.

समांथा ने वेडिंग फोटो के अलावा एक्टर की और भी तस्वीरों को अनआर्काइव किया है. एक्स-कपल की शादी सिर्फ 4 साल चली थी.

दोनों की आलीशान वेडिंग हुई थी. शादी टूटने का एक्ट्रेस को गहरा धक्का लगा था. इससे उबरने में समांथा को काफी वक्त लगा.