'टॉक्सिक था...', तलाक के बाद किसके साथ रिश्ते में थी सामंथा? बोलीं- आदत लग गई थी

03 July 2025

Credit: @samantharuthprabhuoffl

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य से तलाक के बाद अपनी लाइफ अकेले एन्जॉय कर रही हैं.

मोबाइल से परेशान सामंथा!

एक्ट्रेस सामंथा ने राज के साथ कथित रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच एक टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की है.

एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त था, जब वह अपने मोबाइल फोन से काफी परेशान से थीं. उन्हें मोबाइल का साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप की तरह ही लगने लगा था.

सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपने फोन में इतनी डूबी हुई थीं कि उनकी रूटीन लाइफ बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें ये टॉक्सिक रिलेशन की तरह फील होता था.

ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में कई बदलाव किए, मैं अपने रूटीन से काफी खुश थी.लेकिन एक चीज में कंट्रोल नहीं कर पा रही थी... अपना फोन चलाना.'

एक्ट्रेस ने कहा कि इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने खुद को तीन दिन का डिजिटल डिटॉक्स किया. 'मैं 3 दिन बिना फोन के साइलेंट रिट्रीट पर गई, जहां कोई कम्युनिकेशन नहीं, कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं. इससे आपका दिमाग बस शांत हो जाता है.'

बता दें कि सामंथा को लेकर चर्चा है कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद वो डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ भी देखा जाता है.

वहीं Deccan Chronicle में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच रिश्ता काफी गहरा हो गया है. दोनों साल के अंत तक अपने रिश्ते का ऑफिशियल अनाउंस कर सकते हैं.