इवेंट में एक्ट्रेस छूने लगी पैर, हैरान करण जौहर तुरंत पीछे हटे, बोले- मुझे बूढ़ा...

19 March 2024

Credit: Yogen Shah

अमेजन प्राइम वीडियो ने सिटाडेल यूनिवर्स की इंडियन सीरीज को कंफर्म किया है. इसका टाइटल सिटाडेल- हनी बनी होगा.

क्यों चौंके करण जौहर?

इसकी अनाउंसमेंट के लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया. अमेजन प्राइम वीडियो के इस इवेंट को करण जौहर ने होस्ट किया.

यहां शो के लीड सितारे समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नजर आए. ये सीरीज फेमस जोड़ी राज और डीके ने डायरेक्ट की है.

समांथा और वरुण का स्टाइलिश अंदाज दिखा. यहां वरुण धवन ने करण के पैर छुए. डायरेक्टर ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

वरुण का संस्कारी अवतार देख समांथा भी करण जौहर के पैर छूने लगीं. एक्ट्रेस का ऐसा जेस्चर देख करण चौंकते हुए पीछे हो जाते हैं.

वो तुरंत पीछे हटे और समांथा से कहा- नहीं-नहीं. करण का ऐसा रिएक्शन देख एक्ट्रेस की हंसी नहीं रुकती है.

पीछे से वरुण कहते हैं- सबको करण के पैर छूने चाहिए. जवाब में फिल्मेकर ने कहा- प्लीज मैं नहीं चाहता मुझे बूढ़ा समझा जाए.

शो में पहली बार वरुण और समांथा की जोड़ी बनी है. उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.