31 July 2025
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरु के डेटिंग की चर्चा है. उन्हें पब्लिकली कई दफा स्पॉट किया गया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
हालांकि अभी तक उन्होंने अफेयर को कंफर्म नहीं किया है. बीती रात दोनों मुंबई में डिनर डेट पर गए थे, लेकिन उनकी ये गुपचुप डेट एक्सपोज हो गई.
Photo: Yogen Shah
पैप्स उनका पीछा करते हुए रेस्टोरेंट के बाहर तक पहुंच गए थे. कैप्चर होने के बाद समांथा के चेहरे पर स्माइल थी. वहीं राज का मूड खराब हो गया था.
Photo: Yogen Shah
एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें राज और समांथा ने पैप्स को देखने के बाद दूरियां बनाईं. दोनों अलग-अलग होकर गाड़ी में साथ बैठे.
Photo: Yogen Shah
दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर पैप्स से कोई बात नहीं की. पैप्स का यूं उनके प्राइवेट मोमेंट को कैप्चर करना राज को पसंद नहीं आया.
Photo: Yogen Shah
राज ने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन पैप्स को गुस्से में घूरते हुए उनका एक वीडियो जरूर सामने आया है, जो कि वायरल हो गया है.
Photo: Yogen Shah
गाड़ी का दरवाजा बंद करते हुए राज एंग्री मूड में दिखे. पैप्स को उन्होंने घूरा. इसके बाद समांथा-राज आपस में बातचीत करने लगे.
Photo: Yogen Shah
ये वीडियो देख यूजर्स का कहना है पैप्स को सेलेब्स को प्राइवेसी देनी चाहिए. समांथा-राज के फैंस ने उनके साथ दिखने पर खुशी जताई है.
Photo: Yogen Shah
राज की पहली शादी पर मिस्ट्री बनी हुई है. अटकलें हैं उन्होंने पत्नी श्यामली डे से तलाक नहीं लिया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा है 2022 में उनका तलाक हो चुका है.
Photo: Yogen Shah