'बस करो', पैप्स को देख चिल्लाईं समांथा, जिम के बाहर खराब मूड में दिखीं, फैंस को हुई चिंता

17 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवु़ड और साउथ डीवा समांथा रुथ प्रभु को अक्सर हंसते मुस्कुराते ही देखा गया है. लेकिन अब वो गुस्से में नजर आई हैं.

गुस्से में दिखीं समांथा

समांथा को मंगलवार को पैप्स ने जिम के बाहर स्पॉट किया. अचानक पैप्स को उन्हें कैप्चर करता देख वो नाराज हो गईं.

एक्ट्रेस फोन पर बात कर रही थीं. उनका मूड खराब दिख रहा था. इस दौरान पैप्स ने एक्ट्रेस को गुड मॉर्निंग ग्रीट किया.

तभी खुद को पैप्स से घिरा देख समांथा का पारा हाई हो जाता है. वो इरिटेट होकर सभी पर चिल्लाती हुई दिखीं.

समांथा ने परेशान होते हुए पैप्स से उन्हें कैप्चर ना करने को कहा. वो गुस्से में कहती हैं- बस करो यार.

समांथा को यूं परेशान देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. वहीं कई ने पैप्स से सेलेब्स को प्राइवेसी देने की गुहार लगाई.

समांथा वीडियो में बिना मेकअप के हैं. उनकी आंखें भी सूजी हुई लगीं. फैंस का मानना है एक्ट्रेस किसी बात से परेशान हैं.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो पिछली बार सीरीज सिटाडेल- हनी बनी में नजर आई थीं. वो साउथ के साथ हिंदी मूवीज में भी काम कर रही हैं.