साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु इन दिनों एक्टिंग छोड़ ध्यान लगा रही हैं. अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो वायरल हो गई हैं.
तस्वीरों में समांथा को ईशा फाउंडेशन में मेडिटेशन करते हुए देखा जा सकता है. यहां वो लोगों की भीड़ में सफेद सूट पहने और गले में माला डाले बैठी हैं.
तस्वीरों को खुद समांथा प्रभु ने शेयर किया है. उनके सामने सद्गुरु को खड़े भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस काफी शांत और रिलैक्स नजर आ रही हैं.
समांथा ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ समय पहले, बिना हिले डुले बैठी थी, दिमाग में विचारों का तूफान नहीं था, बिना हलचल के बैठना लगभग नामुमकिन लग रहा था.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'लेकिन आज मेडिटेशन मेरी ताकत के लिए सबसे शक्तिशाली सोर्स है. शांति, कनेक्शन और स्पष्टता के लिए... किसने सोचा था कि इतनी सिम्पल चीज इतनी शक्तिशाली हो सकती है.'
समांथा प्रभु, वरुण धवन के साथ सिटाडेल के इंडियन वर्जन में नजर आने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा के इसी नाम के हॉलीवुड शो से इसका कनेक्शन है.
एक्ट्रेस myositis नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. इसका खुलासा उन्होंने पिछले साल किया था. एक्टिंग से ब्रेक लेकर समांथा अब अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, समांथा इस ब्रेक का इंतजार काफी समय से कर रही थीं. उन्होंने विजय देवरकोंडा संग अपनी फिल्म 'कुशी' की शूटिंग भी खत्म कर ली है. अभी उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.