एक्स हसबैंड के सामने नहीं चलती थी एक्ट्रेस की मर्जी, बोलीं- मेरी सबसे बड़ी गलती...

18 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु फैंस के बीच काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस संग इंस्टाग्राम पर बातचीत की. एक यूजर ने उनसे उनकी जिंदगी की बड़ी गलती के बारे में पूछा.

समांथा ने झेली दिक्कत

एक्ट्रेस ने काफी सोच-समझकर इस बात का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक्स पार्टनर की वजह से उन्हें अपनी पसंद-ना पसंद का अंदाजा ही नहीं था.

समांथा ने लिखा, 'शायद मेरी सबसे बड़ी गलती थी मेरी खुद की पसंद या ना पसंद को समझ ना पाना. ये मेरे उस वक्त के पार्टनर से प्रेरित हुआ करते थे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'दूसरी तरफ मेरी पर्सनल ग्रोथ का मौका तब आया जब मैंने समझा कि जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में भी आपको कुछ कीमती बातें सीखने को मिलती हैं.'

समांथा प्रभु ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. साल 2021 में कपल ने अपने अलग होने का ऐलान कर दिया था.

समांथा प्रभु ने 2021 में ही अपने myositis नाम की ऑटो इम्यून बीमारी से जूझने का खुलासा किया था. इलाज के लिए वो काफी वक्त बड़े पर्दे से दूर भी रही थीं.

प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो समांथा को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'खुशी' में देखा गया था. जल्द वो वरुण धवन संग प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड शो 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी.