25 AUG
Credit: Social Media
सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है.
सामंथा ने एक्स हसबैंड की सगाई और शादी की खबरों पर कुछ रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन नागा चैतन्य की सगाई के बाद से वो अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपना दर्द बयां करती हैं.
सामंथा ने अब एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप में गिव-एंड-टेक पर बात की है.
सामंथा ने लिखा- बहुत से लोग दोस्ती और रिश्तों को रिसिप्रोकल मानते हैं और मैं भी इससे सहमत हूं. जितना तुम दोगे उतना मैं दूंगी.
लेकिन बीते कुछ सालों में मैंने सीखा है कि कभी-कभी प्यार में आप तब भी सामने वाले के लिए चीजें करते हो, जब वो आपके लिए बदले में कुछ नहीं कर पाते हैं.
सामंथा ने आगे अपना दर्द बयां कर लिखा- प्यार एक बलिदान है. लेकिन मैं उन लोगों के लिए आभारी हूं जो तब भी मेरे लिए चीजें करते रहे, जब मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पाई.
सामंथा ने अपनी पोस्ट में किसी को टैग तो नहीं किया है, लेकिन फैंस का मानना है कि वो एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की सगाई और शादी करने से दुखी हैं. अब सच क्या है वो तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं.
सामंथा की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य संग शादी रचाई थी. लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद नागा चैतन्य लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. वो जल्द ही शोभिता धुलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं. लेकिन सामंथा को अभी भी हमसफर की तलाश है.