12 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

डिजाइनर्स नहीं देते थे कपड़े, कहते थे कौन हो तुम? सामंथा ने सुनाई आपबीती

सामंथा ने सुनाई आपबीती

साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी परिचय की मोहताज नहीं. 

एक्ट्रेस ने साउथ के साथ अब हिंदी ब्लेट में भी इतना काम कर लिया है कि लोग इन्हें खूब पहचानते हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने शुरुआती स्ट्रगल पर आपबीती सुनाई. 

एक्ट्रेस ने बताया, जब साउथ सिनेमा इतना पॉपुलर नहीं हुआ था तो फैशन डिजाइनर्स साउथ एक्टर्स को अपने द्वारा डिजाइन कपड़े देने से कतराते थे.

"कुछ तो साफ मुंह पर मना करते थे. कहते थे कि तुम हो कौन? साउथ एक्टर? क्या है साउथ एक्टर ये?"

"पर आज हम जहां खड़े हैं, वहां पर हमें हर कोई पहचानता है. हम काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं."

"जहां हमें असल में होना चाहिए था, आज हम सभी वहीं खड़े हैं. हालांकि, सबकी अपनी जर्नी रही है."

"मैंने भी अपने करियर में काफी उतार- चढ़ाव देखे हैं. पर्सनल लाइफ में भी कई चीजें देख चुकी हूं."

बता दें कि सामंथा की फिल्म 'शाकुंतलम' रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा एक्ट्रेस रोमांटिक फिल्म 'खुशी' में भी नजर आने वाली हैं.