तलाक के बाद देखा बुरा दौर, जिंदगी में छाया अंधेरा, एक्ट्रेस ने कैसे खुद को संभाला? बोली-दर्द में...

12 MAY 2025

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने करियर में काफी तरक्की हासिल की है. मगर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस काफी दर्द झेल चुकी हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

समांथा को सबसे बड़ा झटका तब लगा था कि जब एक्स हसबैंड नागा चैतन्य संग उनका तलाक हुआ था. एक्ट्रेस अपने तलाक पर बात करने से कभी कतराती नहीं हैं. 

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में समांथा ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल फेज पर बात की. हालांकि, एक्ट्रेस ने डायरेक्टली अपने तलाक या बीमारी का नाम नहीं लिया. लेकिन फैंस का मानना है कि वो तलाक के बाद वाले साल की ही बात कर रही हैं. 

दरअसल, साल 2021 में समांथा का नागा चैतन्य से तलाक हो गया था और शादी टूटने के बाद 2022 में वो एक ऑटोइम्यून मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ये साल समांथा के लिए काफी मुश्किल था. 

अब Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया. एक्ट्रेस ने डायरेक्टली बोले बिना कहा- मुझे याद है कि मेरी लाइफ में एक समय ऐसा आया था जब मुझे लगा था कि बस...मैं अब और हैंडल नहीं कर सकती. 

'मुझे उस वक्त लाइफ के सबसे बुरे ख्याल आ रहे थे. हालांकि, उसे करने की मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी. एक साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा था.' 

'मेरे लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा था. मुझे कोई जवाब नहीं मिल रहा था. मैं जिस डायरेक्शन में भी जा रही थी, वहां से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. '

'हर चीज टूटी लगती थी. मुझे उस समय जो ख्याल आ रहे थे, मैंने उनसे अपने कदम पीछे हटाए, क्योंकि उन सबके लिए आपको काफी हिम्मत चाहिए होती है और मेरे अंदर वो नहीं थी.'

समांथा आगे बोलीं- आज, लोग जब मुझे बताते हैं कि वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो मैं उन्हें मूव ऑन करने की सलाह नहीं देती, बल्कि मुश्किलों का सामना करने को कहती हूं. 

'मुश्किलों में हमेशा सबक छिपा होता है. मुझे मेरी सक्सेस से कभी सबक नहीं मिला, लेकिन मेरे फेलियर और हार्डिशिप्स से मिला है.'

बता दें कि समांथा ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी. 4 साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया था. समांथा अब मूव ऑन कर चुकी हैं. समांथा के अब निर्देशक राज निदिमोरू को डेट करने की चर्चा है.