शादीशुदा डायरेक्टर संग रिश्ते में एक्ट्रेस? हो रही प्यार की चर्चा, बोली- खुश हूं...

14 June 2024

Credit: Instagram

इन दिनों एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु के रोमांस की चर्चा जोरों पर है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

खुश हैं समांथा रूथ प्रभु 

समांथा और राज को कई जगह पर साथ में स्पॉट किया जा चुका है. यहां तक कि एक्ट्रेस फिल्ममेकर संग सेल्फी भी शेयर कर चुकी हैं.

पर अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. वहीं अब Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में समांथा ने माना कि वो लाइफ के हैप्पी फेज में हैं.

एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके लिए सक्सेस क्या है? उन्होंने कहा कि 'आज के वक्त में मेरे लिए सक्सेस आजादी है.' 2 साल का ब्रेक लेने की आजादी उनके लिए एक सफलता है.

वो कहती हैं कि 'दो साल से मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. बढ़ने की आजादी,  विकसित होने की आजादी और बॉक्स ऑफिस में ना बंधने की आजादी.'

समांथा ने कहा कि 'कई लोगों को लगता है कि मैं पहले जितनी सक्सेसफुल नहीं हूं. लेकिन मेरे लिए मैं पहले से ज्यादा सफल हूं. मैं हर दिन सुबह खुश और उत्साहित महसूस करती हूं.'

'क्योंकि अब मैं ऐसी चीजें कर रही हूं, जो पसंद हैं और मेरे लक्ष्य से मेल खाती हैं.' इससे पहले पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि समांथा और राज लिव-इन में रहने की सोच रहे हैं. 

राज 2022 में पत्नी श्यामली से तलाक लेकर अलग हो गए थे. वहीं समांथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी. 2021 में दोनों का तलाक हो गया.