'खाने से जरूरी सेक्स', बोल्ड बयान पुष्पा एक्ट्रेस की पहचान! 

09 January 2022

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


'पुष्पा' में सामंथा रूथ प्रभु का आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

सामंथा कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. 'फैमिली मैन-2' वेब सीरीज में उन्हें काफी तारीफ मिली थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा एक्टिंग स्किल्स ही नहीं, बल्कि बोल्ड बयानों और मुद्दों पर खुलकर राय रखने के लिए जानी जाती हैं.

03

Video credit: samantharuthprabhuoffl

पुष्पा के आइटम नंबर के सुपरहिट होने पर सामंथा ने प्रतिक्रिया दी, 'सेक्सी होना अलग लेवल का हार्ड वर्क है.'

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा उस वक्त भी काफी चर्चाओं में आ गई थीं, जब उन्होंने 'फूड या सेक्स' से जुड़े सवाल पर राय रखी थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


जब पूछा गया कि खाने या सेक्स में किसे ज्यादा तरजीह देंगी, तब सामंथा ने सेक्स का विकल्प चुना था. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


4 साल की शादी टूटने और पति से अलगाव पर लग रहे अटकलों पर भी सामंथा ने जोरदार जवाब दिया था. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा ने पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मापदंड अपनाए जाने की तीखी आलोचना की थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


अफेयर की वजह से शादी टूटने और बच्चे न चाहने के आरोपों पर सामंथा ने सामने आकर सफाई दी थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


शादीशुदा जिंदगी में बोल्ड कपड़े पहनने पर ट्रोल करने वालों को भी सामंथा जोरदार फटकार लगा चुकी हैं.

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


प्रेग्नेंसी पर अटकलों और सोशल मीडिया पर पूछे जाने वाले सवालों पर सामंथा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा ने कहा था, 'मैं 2017 से ही प्रेग्नेंट हूं, मुझे लगता है कि बच्चा बाहर इस दुनिया में नहीं आना चाहता है.'

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा ने फिल्म इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच पर भी खुलकर अपनी राय रखी थी, जिससे उन्हें सुर्खियां मिली. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


सामंथा ने कहा था कि फिल्में ही नहीं, हर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है, लेकिन उन्हें इसका अनुभव नहीं.

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


करियर में बेहद कामयाब सामंथा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पुरुषों के वर्चस्व पर भी मुखर होकर राय दी थी. 

03

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


उन्होंने कहा था, 'अभिभावक बेटियों को इतना सक्षम बनाएं कि चिंता न करनी पड़े कि उनसे कौन शादी करेगा.'

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More