'सिटाडेल' के सेट पर सामंथा हुईं जख्मी, हाथों की चोट देख फैन्स का पसीजा दिल

By Aajtak.in

Credit: Instagram

सामंथा को लगी चोट

साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आजकल 'सिटाडेल' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. 

मूवी को अपना बेस्ट देने की कोशिश में जुटी दिखाई दे रही हैं. फिल्म के सेट से सामंथा ने एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो ने हर ओर बवाल मचा दिया है. दरअसल, इस फोटो में सामंथा ने अपने हाथों की कंडीशन को दिखाया है.

फोटो में सामंथा के हाथों पर काफी सारी चोटें नजर आ रही हैं. कई घाव काफी गहरे दिख रहे हैं.

कई से खून आता नजर आ रहा है. सामंथा के जख्मी हाथों का यह नजारा देख फैन्स निराश से हो गए हैं.

चोटें इतनी सारी हैं कि फैन्स का दिल एक्ट्रेस की कंडीशन को देखकर पसीजा जा रहा है. 

हालांकि, सामंथा का कहना है कि एक्शन के दौरान उन्हें यह चोटें लगी हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.

फोटो शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा है, 'पर्क्स ऑफ एक्शन'. यानी एक्शन करते हुए एक्ट्रेस को ये चोटें लगी हैं.

उम्मीद करते हैं कि सामंथा की यह फिल्म हिट होगी. इन्हें एक्शन अवतार में देख फैन्स इंप्रेस होंगे.