2 May, 2023 PC: Instagram

तलाक के बाद चर्चा में एक्टर की लव-लाइफ, कितनों को किया KISS? बोले- गिनती नहीं 

सामंथा से हुआ था तलाक

पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दो साल पहले ही एक्टर का समांथा रुथ प्रभु से तलाक हुआ था. 

Pic Credit: Getty Images

समांथा को कई बार तलाक के बारे में बात करते हुए देखा गया है, लेकिन नागा ने हमेशा ही अपने टूटे रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी. 

लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नागा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. साथ ही तलाक के बाद जिंदगी में आए बदलाव को लेकर भी खुलासा किया. 

नागा ने कहा कि उन्हें अपनी लाइफ में कोई पछतावा नहीं है. वो बिल्कुल खुश हैं, और जितनी भी चीजें हुई हैं, उनसे सबक लेकर आगे बढ़ते हैं. 

हाल ही में नागा और शोबिता धुलीपाला के डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. 

इंटरव्यू में नागा से जब पूछा गया कि वो अब तक कितनों को किस कर चुके हैं. तो एक्टर ने शर्माते हुए कहा- मैं गिनती भूल गया हूं. 

लेकिन इसके बाद बात को संभालते हुए नागा ने तुरंत कहा- फिल्मों में इतने किसिंग सीन कर लिए हैं, कैसे काउंट कर सकता हूं. 

'पब्लिक इस बारे में ज्यादा जानती होगी. ये कोई सीक्रेट नहीं है.' इसी के साथ उन्होंने कहा- ये वीडियो आने के बाद मैं मुश्किल में पड़ने वाला हूं.

समांथा और नागा चैतन्य की शादी 2017 में हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा टिक नहीं पाया और चार साल बाद ही तलाक हो गया.