तलाक के 2 साल बाद पैचअप! एक्टर ने Ex वाइफ से की मुलाकात? फोटो से मिला हिंट

9 Oct 2023

Credit: Instagram

कभी साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल रहे समांथा प्रभु और नागा चैतन्या की राह अलग हो चुकी है. उनका 2021 में तलाक हो गया था. एक बार फिर उनके पैचअप की चर्चा है.

समांथा का क्रिप्टिक पोस्ट

Credit: Instagram

दरअसल, नागा ने इंस्टा पर अपने पैट Hash की फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- वाइब. नागा और समांथा ने इस फ्रेंच बुलडॉग का घर में वेलकम किया था. 

तलाक के बाद से पैट Hash को अक्सर समांथा की इंस्टाग्राम पोस्ट में देखा गया. फैंस को इससे हिंट मिला कि नागा से अलग होने के बाद एक्ट्रेस हैश की देखभाल कर रही हैं.

लेकिन रविवार को नागा ने अपनी पोस्ट से खुलासा किया कि उन्होंने अपना वीकेंड हैश के साथ बिताया. तस्वीर में हैश को चैतन्या की कार में देखा गया. 

नागा और हैश, दोनों साथ में सनसेट एंजॉय करते नजर आए. इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि नागा-समांथा दोनों मिलकर हैश को पाल रहे हैं.

 लोग दावा करने लगे कि एक्स कपल के बीच पैचअप हो गया है. इन खबरों के बीच समांथा ने इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. 

एक्ट्रेस ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- जिन लोगों के लिए दयाभाव कोई स्ट्रैटिजी नहीं, बल्कि उनके जिंदगी जीने का तरीका होता है, उनको सलाम.

अब समांथा इस पोस्ट के जरिए क्या इशारा करना चाहती हैं, उसे वो ही बेहतर बता सकती हैं. पर इतना जरूर है एक्स कपल के बीच रिश्ते बेहतर होने पर फैंस बेहद खुश होंगे.

2021 में अलग होने के बाद समांथा और नागा अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. एक्टर बॉलीवुड ब्यूटी शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं. वहीं समांथा का सारा फोकस काम पर है.