साउथ के प्रोड्यूसर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा रुथ प्रभु के लिए चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने एक्ट्रेस की बीमारी को ड्रामा बताया है.
दरअसल, सामंथा की हाल ही में एक शाकुंतलम फिल्म रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.
लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सामंथा ने अपनी बीमारी और शूटिंग सेट पर किए स्ट्रगल और एक्सपीरियंस को लेकर कई खुलासे किए.
Pic Credit: Getty Imagesकई बार बातचीत के दौरान एक्ट्रेस इमोशनल होती भी नजर आईं. जब प्रोड्यूसर चिट्टी से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- यह सब नकली था.
Pic Credit: Getty Imagesप्रोड्यूसर ने कहा- सामंथा बता रही थीं कि शकुंतला बनने के लिए उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा. लेकिन सभी एक्टर्स ऐसा करते हैं. उन्हें किरदार में घुसने के लिए मेहनत करनी ही पड़ती है.
Pic Credit: Getty Images''यशोदा' के प्रमोशन के दौरान भी ऐसा ही था. यह सिर्फ सिम्पथी पाने का तरीका है, पर इससे सिर्फ आलोचना ही मिलेगी. मेहनत करना आपकी नौकरी का हिस्सा है.'
'हमने ऐसे कई एक्टर्स को देखा है जो किरदार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. लेकिन सामंथा को अब सिम्पथी नहीं लेनी चाहिए. यह बहुत अजीब और सस्ती पब्लिसिटी है.'
त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने आगे कहा, 'सामंथा का वजन घट गया और उनका चेहरा भी बदल गया है. वह बीमार हो गईं और हर फिल्म के लिए अब ड्रामा कर रही हैं. उनका करियर खत्म हो चुका है.
'सामंथा अपना चार्म और स्टारडम खो चुकी हैं. वह एक सुपरस्टार थीं और अपना पीक देख चुकी हैं. अब उन्हें आगे बढ़ना होगा. लेकिन सामंथा को ऐसी सस्ती ट्रिक्स इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.'
सामंथा अपने एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य के साथ हुए तलाक से उबर भी नहीं पाई थीं कि उन्हें मायोसिटीस नाम की बीमारी ने घेर लिया. इसके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा था.