समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी फिल्म खुशी की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
समांथा ने छिपाया चेहरा
एक्ट्रेस को अपना फेस कवर किए एयरपोर्ट से जाते हुए देखा गया. समांथा इस दौरान कैजुअल आउटफिट में दिखाई दीं.
समांथा ने ब्लू जींस के साथ व्हाइट टॉप मैच की थी. वहीं ब्लैक बूट्स, स्लिंग बैग और एक हाथ में वॉटर बॉटल कैरी की हुई थी.
लेकिन समांथा ने ब्लैक मास्क और व्हाइट कैप से अपना फेस भी छुपाया हुआ था. यहां तक कि एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज तक नहीं दिया.
वो एयरपोर्ट से सीधा निकलकर अपनी कार में जा बैठीं. समांथा का ये बिहेवियर उनके फैंस को भी अजीब लगा.
लेकिन माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ऐसा अपनी बीमारी की वजह से किया है. उन्हें कैमरा की फ्लैश लाइट से दिक्कत होती है.
समांथा Myositis नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. ये रेयर स्किन डिसऑर्डर है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो प्रॉपर ट्रीटमेंट लेंगी.
वो यूएस और साउथ कोरिया जाकर इसका इलाज कराएंगी. कहा जा रहा है कि इसके लिए समांथा ने एक्टिंग करियर में ब्रेक लेने का मन बनाया है.
खबरें हैं कि समांथा ने खुशी और सिटाडेल की शूटिंग पूरी करने के बाद कोई और फिल्म साइन करने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स के पैसे भी लौटा दिए हैं.
समांथा शाकुंतलम, Ye Maaya Chesave, Eega, Neethaane En Ponvasantham, A Aa, Mersal जैसी हिट मूवीज में दिखी हैं. उन्होंने सीरीज फैमिली मैन 2 में काम किया है.