7 May 2025
Credit: Samantha Ruth Prabhu
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को फिर से प्यार हो गया है. प्रोड्यूसर राज निदिमोरु संग रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. सामंथा अपनी फिल्म 'शुभम' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
9 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर सामंथा ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में कास बात ये है कि सामंथा ने प्रोड्यूसर की भी फोटो शेयर की है, वो भी अपने डॉग के साथ. पिछले काफी समय से सामंथा का नाम राज संग जुड़ता नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों के साथ सामंथा ने बताया कि उनकी लाइफ की नई शुरुआत हो चुकी है. साथ ही जो फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है, वो उनके प्रोडक्शन बैनर तले बनी है.
कुछ तस्वीरों में सामंथा अकेले नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ में वो दोस्तों और राज निदिमोरु संग दिख रही हैं. चेहरे पर मुस्कान है और एक्ट्रेस खुश नजर आ रही हैं.
फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की ही तरह सामंथा भी दूसरी शादी करेंगी और अपनी लाइफ में सेटल होंगी.
हालांकि, सामंथा या फिर राज निदिमोरु की ओर से रिश्ता कन्फर्म करने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.