14 Jan, 2023
(PC: Instagram)
नंगे पैर चढ़ीं 600 सीढ़ियां, जलाया कपूर, पलानी मुरुगन के दर्शन को पहुंचीं सामंथा
मंदिर पहुंचीं सामंथा
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
फिल्म रिलीज से पहले सामंथा पलानी मुरुगन मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचीं.
दिलचस्प बात ये है कि सामंथा नंगे पैर 600 सीढ़ियां चढ़ कर पलानी मुरुगन मंदिर पहुंचीं और वहां उन्हें कपूर जला कर पूजा करते भी देखा गया.
'यशोदा' स्टार सामंथा रुथ प्रभु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
तस्वीरों में सामंथा के साथ 'जानू' के निर्देशक सी प्रेम कुमार भी नजर आ रहे हैं.
मंदिर पहुंचीं सामंथा सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की सादगी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
'शाकुंतलम' निर्देशक और राइटर गुनशेखर हैं, ये फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है.
'शाकुंतलम' रिलीज से पहले सुर्खियों में है. देखना दिलचस्प होगा कि सामंथा की फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है.