20 FEB 2024
Credit: Instagram
समांथा रुथ प्रभु ने बीते सालों में अपनी लाइफ के मुश्किल फेज को जिया है. तलाक के बाद myositis बीमारी की वजह से वो परेशान रहीं.
अब दोनों चीजों से उबरकर समांथा ने कमबैक किया है. 6 महीने के लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस ने हेल्थ पॉडकास्ट Take 20 से वापसी की है.
पहले एपिसोड में एक्ट्रेस ने नागा संग तलाक और बीमारी से डील करने पर बात की. 2021 में वो पति नागा से अलग हुई थीं. 2022 में उन्हें myositis बीमारी का पता चला.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो साल काफी मुश्किल था. जैसे ही तलाक से मूवऑन होकर वो रिलैक्स होने लगी थी. तभी उन्हें अपनी बीमारी का पता चला था.
समांथा के मुताबिक, लोगों को जागरुक करने और उन्हें सेफ रखने के इरादे से उन्होंने हेल्थ पॉडकास्ट शुरू किया है. अपना एक्सपीरियंस वो लोगों संग शेयर करना चाहती हैं.
वो कहती हैं- वो भयावह एक्सपीरियंस जिससे मैं गुजरी हूं, ऑटो इम्यून कंडीशन लाइफलॉन्ग रहती है. इससे मैं अभी भी डील कर रही हूं.
मैं चाहती हूं लोग सेफ रहें. ना कि खुद को लेकर सॉरी फील करें. एक्ट्रेस का ये पॉडकास्ट देखने के बाद फैंस उन्हें इंस्पायरिंग बता रहे हैं.
बीमारी से समांथा आज भी डटकर मुकाबला कर रही हैं. फिल्मों में उनकी वापसी को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
समांथा के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वो साउथ के साथ हिंदी मूवीज और सीरीज में भी काम कर रही हैं.