सामंथा रूथ प्रभु आजकल मुंबई में हैं और एक इवेंट में वह हाल ही में शामिल हुईं.
एक्ट्रेस व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट सूट पहना था, जो थोड़ा ओवरसाइज लगा.
सामंथा ने जैसे ही इवेंट में एंट्री ली तो पैपराजी के कैमरे का फ्लैश उनकी आंखों पर पड़ा.
सामंथा, कैमरे के फ्लैश से परेशान चाहे जितनी मर्जी हुईं, पर उनके चेहरे से स्माइल गायब नहीं हुई.
फैन्स सामंथा के इस जज्बे की सराहना कर रहे हैं, उन्हें सलाम कर रहे हैं.
बता दें कि सामंथा आजकल आंखों पर चश्मा लगाकर रखती हैं, क्योंकि उन्होंने तेज लाइट में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं.
सामंथा को मायोसाइटिस नामक बीमारी है. इसमें इनकी काफी हाई डोज मेडिकेशन चल रहा है.
दवाइयों का सामंथा की आंखों पर साइड इफेक्ट हो रहा है. इसके बावजूद एक्ट्रेस लाइफ को पॉजिटिवली जी रही हैं.