30 Apr 2025
Credit: Instagram
समांथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत कुछ झेला है.
समांथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी रचाई थी. पर 4 साल बाद 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
तलाक के बाद एक्ट्रेस ने पिछले साल सोशल मीडिया पर ‘Ask Me Anything’ सेशन रखा था. इस दौरान समांथा ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे.
इस दौरान एक फैन ने समांथा से पूछा था कि क्या फ्यूचर में वो कभी टैूट करवाएंगी. इसपर समांथा के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
एक्ट्रेस ने ना सिर्फ फ्यूचर में टैटू करवाने की बात से इनकार किया था, बल्कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के लिए टैटू बनवाने पर भी पछतावा जताया था.
समांथा ने कहा था- अगर मैं अपने बीते हुए कल में होती तो खुद से यही कहती कि कभी भी टैटू मत बनवाना. कभी नहीं...कभी टैूट नहीं बनवाना.
बता दें कि समांथा ने अपनी बॉडी पर तीन टैटू करवाए थे और तीनों ही उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से जुड़े थे. वो उनके प्यार को दर्शाते थे.
मगर दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. बाद में खबरें आई थीं कि तलाक के बाद समांथा ने अपने टैटू रिमूव करवा लिए हैं.