1 July 2025
Credit: @samantharuthprabhuoffl @rajanddk
समांथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. लेकिन बीते कुछ समय से वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
समांथा को लेकर ऐसी चर्चा है कि नागा चैतन्य संग तलाक के बाद वो करोड़पति डायरेक्टर राज निदिमोरु को गुपचुप डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में भी देखा जाता है.
Credit: Credit name
समांथा और राज निदिमोरु को लेकर अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों इस साल के अंत तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं.
Credit: Credit name
Deccan Chronicle में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच का रिश्ता वक्त के साथ काफी गहरा हो गया है. दोनों इस साल के आखिर तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Credit: Credit name
वहीं, कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि समांथा और राज निदिमोरु एक दूसरे के प्रति काफी ज्यादा कमिटेड हैं.
Credit: Credit name
इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि समांथा रूमर्ड बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु संग लिवइन में रहने का प्लान कर रही हैं. हालांकि, बाद में समांथा की टीम ने इन खबरों को गलत बताया था.
Credit: Credit name
राज निदिमोरु की बात करें तो वो पहले से शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2015 में श्यामली डे से शादी रचाई थी. हालांकि, 2022 में दोनों सेपरेट हो गए थे. मगर दोनों के तलाक को लेकर कोई कंफर्म जानकारी नहीं है.
Credit: Credit name
वहीं, समांथा भी पति नागा चैतन्य से अलग हो चुकी हैं. 2017 में दोनों ने शादी रचाई थी, मगर 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
Credit: Credit name