19 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने गले-हाथ में लपेटे सांप? करोड़ों की है ये डायमंड ज्वेलरी

एक्ट्रेस ने पहले सांप

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन नजर आएंगे.

इस हॉलीवुड सीरीज के हिंदी वर्जन में साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु काम करने वाली हैं. हाल ही में उन्हें 'सिटाडेल' के ग्लोबल प्रीमियर पर देखा गया.

समांथा प्रभु अपने हीरो वरुण धवन और 'सिटाडेल' की पूरी टीम के साथ लंदन पहुंची थीं. यहां उन्हें खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में देखा गया.

समांथा ब्लैक क्रॉप टॉप और डिजाइनर स्कर्ट पहने थीं. इसके साथ उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस और हाथ में ब्रेस्लेट पहना था.

उनकी ज्वेलरी देखने लायक थी. दोनों का डिजाइन सांप जैसा था, जो देखने में काफी अलग और खूबसूरत था. इन दोनों पीस की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

समांथा के ब्रेस्लेट की बात करें तो ये लग्जरी ब्रांड Bulgari के सर्पेंटी कलेक्शन का है. इसकी कीमत 3,25,000 डॉलर यानी लगभग 2.68 करोड़ रुपये है.

एक्ट्रेस का नेकलेस भी बुल्गारी ब्रांड के सर्पेंटी कलेक्शन का ही है. इसकी कीमत 1,51,000 डॉलर यानी 1.25 करोड़ रुपये है.

समांथा के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आपको उनका अंदाज कैसा लगा?