एक्ट्रेस समांथा प्रभु काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज 'सिटाडेल' के वर्ल्ड प्रीमियर में पहुंची थीं. यहां उनके लुक के साथ-साथ टैटू पर भी लोगों का ध्यान गया.
समांथा की बॉडी पर कई टैटू हैं. इनमें से एक उनके लिए किसी जमाने में खास हुआ करता था. ये टैटू किसी और नहीं बल्कि उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य के नाम का था.
उन्होंने 'सिटाडेल' के प्रीमियर पर ब्लैक क्रॉप-टॉप और स्कर्ट पहनी थी. समांथा ने हॉलीवुड एक्टर Stanley Tucci के साथ अपनी एक फोटो शेयर की. तस्वीर में फैंस का ध्यान उनके टैटू पर गया.
फैंस ने ध्यान दिया कि समांथा प्रभु की पसली पर आज भी चैतन्य के नाम का टैटू है. उन्होंने 'Chay' नाम का टैटू करवाया था. चैतन्य को प्यार से 'चे' कहा जाता है.
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से समांथा प्रभु का तलाक 2021 में हो गया था. दोनों ने इस खबर का ऐलान साथ किया था.
अपने तलाक को लेकर समांथा ने करण जौहर के शो पर कहा था कि अभी उनके और चैतन्य के बीच सबकुछ नहीं हुआ है. अभी भी उनके बीच लड़ाई की गुंजाइश है.
'सिटाडेल' के प्रीमियर में समांथा को करोड़ों की ज्वेलरी पहने देखा गया. उन्होंने लग्जरी ब्रांड बुल्गारी का सर्पेंटी वाइपर ब्रेस्लेट और नेकलेस पहना था.
'सिटाडेल' के हिंदी रीमेक में समांथा प्रभु काम कर रही हैं. इस शो में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे. इसे डायरेक्टर राज और डीके की जोड़ी बना रही है.