साउथ सुपरस्टार समांथा प्रभु सोशल मीडिया पर बढ़िया फैन फॉलोइंग रखती हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स अक्सर फैंस संग शेयर करती हैं.
कुछ समय पहले ही समांथा ने बताया था कि वो Myositis नाम की ऑटोइम्यून कंडीशन का सामना कर रही हैं. अब एक्ट्रेस फिर से फिटनेस जर्नी पर हैं.
उन्होंने प्लैंक करते हुए अपना एक फोटो शेयर किया है. तस्वीर में समांथा जमीन पर पोज कर रही हैं. उनके एब्स भी देखे जा सकते हैं.
एक्ट्रेस के एब्स देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. यूजर्स ने समांथा प्रभु को स्ट्रॉन्ग गर्ल बताना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'जल्द सिक्स पैक्स दिखेंगे.' दूसरे ने लिखा, 'आप मेरी प्रेरणा हो.' एक और ने कमेंट किया, 'आपके जैसा कोई नहीं है.'
समांथा प्रभु काफी समय से अपनी हेल्थ पर खास ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले बताया था कि वो ऑटोइम्यून डाइट ले रही हैं.
फैंस और सेलेब्स हमेशा समांथा को पावर भेजते हैं. उनके हर पोस्ट पर फैंस पॉजिटिव रिएक्शन देकर उनका दिन बनाने की कोशिश करते हैं.
समांथा प्रभु अक्सर ही अपने वर्कआउट की झलक फैंस को देती हैं. पुल अप्स, लंजेस और दूसरी एक्सरसाइज से एक्ट्रेस अपनी बॉडी को स्ट्रॉन्ग बना रहीं.
जल्द ही समांथा को फिल्म शाकुंतलम में देखा जाने वाला है. ये फिल्म 14 अप्रैल को दुनियभार के थिएटर्स में रिलीज होगी.