तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में डायरेक्टर, Ex वाइफ को चुभा रिश्ता! बोली- विश्वास...

19 June 2024

Credit: Instagram 

समांथा प्रभु का नाम लंबे वक्त से फिल्ममेकर राज निदीमोरू संग जोड़ा जा रहा है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.

श्यामाली डे की क्रिप्टिक पोस्ट

इस बीच राज की एक्स वाइफ श्यामाली डे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और अकसर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

समांथा और राज के अफेयर की खबरों के बीच श्यामाली ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जो लोगों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर रही है. 

असल में श्यामाली ने इंस्टाग्राम पर एक कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि विश्वास सबसे महंगी करेंसी है.

इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने कहा कि यूनिवर्स दयालु है. समय आपकी हकीकत बताता है और कर्मा सबको ठीक कर देता है. 

वहीं राज निदीमोरू और श्यामाली डे के रिश्ते की बात करें, तो दोनों की शादी 2015 में हुई थी. शादी के 7 साल बाद 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसलाा किया.

समांथा ने 2017 में नागा चैतन्य संग घर बसाया था, लेकिन 2021 में इनका तलाक हो गया.